Jokes Ke Diwaane -13 Jan
Joke 1:
पिताजी - क्यों रो रहे हो बेटा...?
.
पप्पू - टीचर ने मारा...!
.
पिताजी - तुमने ही कुछ गलती की होगी...!
.
पप्पू - नहीं पापा, मैं तो बस आराम से सो रहा था...!!!
Joke 2:
एक व्यक्ति मंदिर गया।
.
मंदिर के बाहर बैठा भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दे बाबा,
भगवान तेरी जोड़ी सलामत रखे।
.
व्यक्ति - पर मेरी तो अभी शादी नहीं हुई है।
.
भिखारी - बेटा मैं तेरे जूतों की जोड़ी की बात कर रहा था।
Joke 3:
उसके बिछड़ जाने के बाद तो मरने
ही वाले थे हम ...
.
कि अचानक याद आया . . . .
.
कि उसकी सहेली ने भी तो नंबर दिया था।
तब जाकर
जान में जान आई।
Joke 4:
पिताजी डांटते हुए अपने बेटे से बोले -
राजू तुम्हें फूल तोड़ लाने को कहा था और
तुम पूरी डाली तोड़ लाए, जल्दी बोलो क्यों?
.
.
राजू - पिताजी, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है,
इसलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया।
Joke 5:
बीवी मंदिर गई और मन्नत का धागा बांधने के लिए हाथ उठाए,
फिर कुछ सोचकर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिए।
.
पति - ये क्या, मन्नत नही मांगी...?
.
पति - मांगने ही वाली थी कि हे ईश्वर
आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दें...
फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊं।
No comments:
Please give us any suggestion to improve the content , you are welcome to express yourself:)