Jokes Ke Diwaane 2
Aaj Ka Gyaan
Joke 1:
जब आपका आपकी पत्नी से झगड़ा हो जाए और
वो लाख मनाने के बाद भी आपसे बात नहीं कर रही हो...
.
तो...
.
रसोईघर में रखे सभी जार और बोतलों के ढक्कन
खूब ताकत लगाकर टाइट कर दें, फिर देखिए कमाल...!!!
Joke 2:
पप्पू - दुपट्टा फंसा था आज पड़ोसन का
मेरे शर्ट की बाजू में...
.
गप्पू - अच्छा, फिर क्या हुआ..?
.
पप्पू - बस वो छुड़ाने के लिए आने ही वाली थी
कि बटन ही टूट गया...
.
निकम्मा दर्जी...!!!
पत्नी - प्लीज मेरी तरफ मुंह करके सो जाओ ना,
मुझे डर लग रहा है!
.
.
पति - अच्छा, बस अपनी ही चिंता है,
मैं भले ही डर-डर के मर जाऊं...!!!
Joke 3:
पप्पू - स्वामी जी, यहां पहाड़ के ऊपर बहुत ठंड है,
इतनी ठंड में भी आपकी खुशी का राज क्या है..?
.
स्वामी जी - 21 वर्ष की तपस्या और ग्रीन टी मुझे
ठंड से बचाते हैं..! वैसे तुम क्या पसंद करोगे,
तपस्या या ग्रीन टी..?
.
पप्पू - जी ग्रीन टी...!
.
स्वामी जी - तपस्या, दो कप ग्रीन टी लाना...!!!
.
पप्पू बेहोश...
Joke 4:
पप्पू अपनी बाइक से ऑफिस जा रहा था और
आगे एक लड़की भी अपनी स्कूटी से चल रही थी!
.
उस लड़की ने अचानक ही राइट टर्न ले लिया,
पप्पू की बाइक उसकी स्कूटी से जाकर टकरा गई!
.
पप्पू ने कहा - मैडम, कम से कम हाथ
या इंडिकेटर तो दिखा देते!
.
महिला ने जवाब दिया - भैया, मैं तो रोज ही यहां से
राइट टर्न लेती हूं, आप शायद नए हो...!!!
Joke 5:
एक एयरलाइंस ने एक अनोखी योजना शुरू की...
'आप टिकट खरीदें, साथ में आपकी पत्नी का टिकट मुफ्त'!
.
इस योजना में भारी सफलता मिलने के बाद कंपनी ने
सारी पत्नियों को फोन करके पूछा- यात्रा कैसी रही..?
.
सभी का एक जैसा ही जवाब था- कौन सी यात्रा...!!!
Joke 6:
शादी हमेशा अच्छा खाना
पकाने वाली से करना चाहिए...
.
क्योंकि...
.
शादी के बाद प्यार कम हो
सकता है, भूख नहीं...!!!
Joke 7:
जिधर भी जाओ किस्से हैं बीवी के...
.
कोई लाकर रो रहा है...
.
और...
.
कोई लाने के लिए रो रहा है...!!!
Joke 8:
मां - किससे बात कर रहा है,
इतनी रात को..?
.
बेटा - कियारा की मां से...
.
मां - अब ये कियारा कौन है..?
.
बेटा - तुम्हारी होने वाली पोती...!!!
.
फिर मां ने रात में ही उतारा बेटे के इश्क का भूत...
No comments:
Please give us any suggestion to improve the content , you are welcome to express yourself:)